मुबारकपुर/आज़मगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के मुहल्ला कटरा स्थित खजुआ पोखरे में रविवार को सुबह एक वृद्ध का शव उतराया मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पिछले तीन दिनों से अपने घर से गायब था। रविवार को मुहल्ला कटरा स्थित खजुआ पोखरे में एक वृद्ध का शव पानी में उतराया होने की जानकारी होने पर आस पास के की भीड़ लग गयी। सूचना पाकर क़स्बा चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर पानी में उतराए शव को निकलवाकर थाने लाए और शव की शिनाख्त किये जाने का प्रयास किया। घण्टों बाद शव की शिनाख्त मुहल्ला कटरा बलुआ निवासी एकराम उर्फ़ लड्डू 60 पुत्र याक़ूब के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को अग्रिम कार्यवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के 6 पुत्रियां और 5 पुत्र हैं मृतक मानसिक बीमार बताया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment