मार्टीनगंज :आजमगढ़ : स्थानीय तहसील के मार्टीनगंज बाजार मे 15 दिसम्बर से अतिक्रमण हटाने का काम लगातार होर हा था । रविवार 17 दिसम्बर को नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव के नेतृत्व मे अतिक्रमण हटाने का काम दोपहर 12 बजे जब शुरू किया गया तो भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने काम रोकवा दिया तथा हल्ला बोल दिया । जिसमें नोकझोंक भी हुई और काम रुक गया । नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियो को दिया । थोडी ही देर बाद एसो दीदारगंज तथा एसो बरदह मय फोर्स मौके पर पहुच गये। कुछ देर के बाद ही पूर्व मंत्री भाजपा नेता कृष्ण मुरारी बिश्वकर्मा तथा सासंद नीलम सोनकर भी मौके पर पहुंची । अतिक्रमण हटाने के काम को रुकवा दिया गया । इस बीच सांसद को विरोध का सामना भी करना पड़ा, बाजार बासियो का कहना है कि जब 90 प्रतिशत लोगो का अतिक्रमण हटाया जा चुका था तब इस तरह का विरोध करने का मतलब क्या है । इसके बाद सांसद ने मौके पर ही एसडीएम आशाराम यादव तथा नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव को बुला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी ली । लोगों से वार्ता कर स्थानीय बाजार मे ठेला, गुमटी , जमीन पर बैठ कर प्रतिदिन व्यापार करने वाले दुकानदारों को रोजगार करने के लिए जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । बाजार के भीतर से बस अड्डा, टेम्पो तथा जीपों को बाजार के बाहर कर जैगहाँ मोड तथा भादौ मोड पर गाड़ी खडी करने के लिए जगह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया । सासंद ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जो सरकारी जमीन है उसको चिन्हित कर लोगो को सूचित करे तथा उनसे अतिक्रमण हटाने को निर्देश दे ।
Blogger Comment
Facebook Comment