.

गोमाडीह :किसान दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती


आजमगढ़: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती जनपद आजमगढ़ के गोमाडीह में किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष माननीय राम आसरे विश्वकर्मा जी थे। इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल के कलाकारों द्वारा गीत की प्रस्तुति तथा कवि सम्मेलन और स्थानीय कलाओं के नृत्य की प्रस्तुति की गयी।गरीबों को कम्बल वितरण किया गया पूर्वांचल के पहलवानो द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।सभी कलाकारों का सम्मान मुख्य अतिथि श्री राम आसरे विश्वकर्मा और कार्यक्रम के आयोजक श्री हरि प्रसाद दुबे जी के द्वारा किया गया।पूर्व मंत्री श्री विश्वकर्मा ने कहा कि स्व० चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे मसीहा थे।वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के गृहमंत्री और देश के प्रधानमन्त्री के रूप में उनका कार्यकाल हमेंशा याद किया जाता रहेगा।उनका जीवन सदैव किसानों के हितों के संघर्ष में बीता। उनकी कृषि नीति आज भी देश में प्रासंगिक है।वे किसानों के हित में जमीदारी प्रथा उन्मूलन एवं अन्य लोक कल्याणकारी फैसलो के लिए जाने जाते है। स्व० चौधरी हमेशा यही कहा करते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता सदैव खेत एवं खलिहानो से होकर गुजरता है।वह एक कुशल प्रशासक तथा इमानदार राजनेता और कडे फैसलो के हमेशा याद किये जाते रहे है।समस्त लोगों के लिए एक राजनीतिज्ञ से ज़्यादा सामाजिक कार्यकर्ता थे।साधारण वेश में रहने के बाद भी उनका ब्यक्तित्व असाधारण था।हम उन्हे श्रद्धा से नमन करते है। कार्यक्रम के उपरान्त कवियों के क्रम मे सर्वश्री बिहारी लाल अम्बर, डा० रामाश्रय मिश्र, राजाराम सिंह, पंकज गौतम, बालचन्द त्रिपाठी, डा० ईश्वरचन्द त्रिपाठी, मैकश आजमी, ताज आजमी, प्रेमलता द्विवेदी, राजनाथ राज, प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, बजरंग सहाय रवि, बलिदीन बेसहारा, सोनी पाण्डेय का शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा आयोजक श्री हरिप्राद दूबे तथा कार्यक्रम मे पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, पूर्व विधायक बेचई सरोज, राजनारायण यादव, राजेश सरोज, रामप्रवेश यादव, राजाराम सिंह, भोला यादव, बांकेलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment