.

पहल : भारत रक्षा दल अब उपलब्ध कराएगा गरीबों को कुत्ता काटने पर इंजेक्शन

आजमगढ़: अन्याय शोषण भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष के साथ गरीबों, मजलूमों की सेवा के मद्देनजर भारत रक्षा दल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संगठन के कार्यालय पर देर रात सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों कपड़ा दान, जूता दान, रक्त दान आदि पर चर्चा के दौरान रविप्रकाश ने कहा जनपद में बड़ी संख्या में लोग कुत्ते आदि जानवरों के काटने से रैबीज  का शिकार हो जाते हैं और सरकार स्तर पर हमेशा कुत्ता काटने पर लगने वाली सुई का टोटा पड़ा रहता हैं। बड़े लोग तो बाजार से खरीदकर सुई लगवा लेते है लेकिन गरीब तबका मंहगी सुई व खरीद पाने पर देशी टोटके व झाड़ फूंक कराकर शांत हो जाता है और कुछ दिनों बाद वह रैबीज का शिकार हो जाता है। इसीलिए भारद के मंशा है कि संगठन इस पर विशेष अभियान चलायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी तंत्र जब इस मामले फेल हो रहा है जिससे निशुल्क सुई मुहैया नहीं हो पा रही है, इसके लिए हम आगे योजना बनाकर इस व्यवस्था में सुधार कराकर ही दम लेंगे। इसके अलावा अगर जिला चिकित्सालय में रैबीज का इंजेक्शन नहीं उपलब्ध रहा तो भारत रक्षा दल स्वयं इजेक्शन खरीदकर गरीब पीड़ित को निशुल्क मुहैया कराकर व्यवस्था पर चोट करेगा। उन्हांंने यह भी कि भारत रक्षा दल का उद्देश्य ही समाज की सेवा व भ्रष्टाचार पर चोट करना इसलिए अब हम चिकित्सालय के विरूद्ध विशेष अभियान चलायेंगे और वहां की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष मो अफजल, प्रवीण कुमार गांड, उमेश सिंह, दिनेश राय, अतुल श्रीवास्तव, दुर्गेश, मुनीष अस्थाना, राजन अस्थाना, आलोक शर्मा, कमलेश तिवारी, अरूण सिंह, जावेद अंसारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment