.

लोक कला, लोक नृत्य एवं नाटकों का सांस्कृतिक महाकुम्भ होगा "हुनर रंग महोत्सव"

देश के विभिन्न राज्यों से 52 टीमों के कलाकार करेंगे प्रतिभाग 
आजमगढ़: भारत की विलुप्त हो रही लोक कलाओं को सहेजने व संवारने का प्रयास करते हुए अनवरत् 16 वर्षों का साथ जो आज भी जारी है। विभिन्न प्रदेशों की लोक कलाओं, लोक नृत्यों एवं नाटकों का सांस्कृतिक महाकुम्भ "हुनर रंग महोत्सव" 26 से 30 दिसम्बर तक नगर के वेस्ली इंटर कालेज के प्रांगण में हुनर संस्थान के संयोजन में आयोजित होगा। जो अश्लीलता से दूर अव्यवसायिक कलाकारांं का मेला हुनर रंग महोत्सव 2017 का आगाज जनपदवासियों के लिए एक सौगात होगी। उक्त बातें हुनर संस्थान के सचिव व रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने शुक्रवार को काली चौराहा स्थित रूपाली डेवलपर्स के प्रांगण में आयोजित पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहीं। श्री विश्वकर्मा ने आगे कहाकि हुनर रंग महोत्सव हम सब के लिए गर्व का अनुभूति कराता है। इस वर्ष का आयोजन अपने आप में अनोखा साबित होगा। जिसमें असम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, बिहार, उत्तराखण्ड, दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के 52 से ऊपर अव्यवसायिक नाटक व नृत्य के लगभग 750 से भी ऊपर कलाकार लगातार पांच दिनों तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 29 दिसम्बर को एक रंग यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के लिए निकलेगी। जिसमें सड़क को मंच बना सभी कलाकार अपने अपने प्रदेश की पारम्परिक वेश भूषा में चलेंगे। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक गायन व वादन, 1बजे से 5 बजे तक एकल नृत्य, युगल नृत्य तथा शाम 05 बजे से समूह नृत्य व नाटकों का मंचन होगा। जिसमें आमंत्रित सभी प्रदेशों के कलाकार हिस्सा लेंगे। महोत्सव का विशेष आकर्षण पूर्वांचल का प्रसिद्ध लोकनृत्य धोबिया, असम का बिहू, उड़ीसा से ओडिसी सम्भलपुरी, मणिपुरी नृत्य, पश्चिम बंगाल से कत्थक नृत्य तथा विभिन्न भाषाआें के नाटक होंगे। अतिथि कलाकार के रूप में बालीवुड के प्रसिद्ध वर्शटाइल अभिनेता, लेखक, निर्देशक, लिलिपुट फारूखी एवं सत्येन्द्र सिंह सिद्धार्थ, मानसी श्रीवास्तव महोत्सव की शोभा बढ़ायेंगे।महोत्सव की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 पीयूष सिंह यादव, स्वागताध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू व हुनर संस्थान के सम्मानित पदाधिकारी व कलाकार अतिथियों के स्वागत के लिए तत्पर है। इस अवसर पर विवेक गुप्ता, संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, उमेश सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, मनोज बरनवाल चुनमुन, मनीष रत्न अग्रवाल, अजेन्द्र राय, डा शशिभूषण शर्मा, गौरव मौर्या, शशि सोनकर, सत्यम शर्मा, आकाश गोंड, कमलेश सोनकर, जावेद सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment