कालेज को बतौर विश्व विद्यालय देखना चाहता हूँ ,लेकिन अल्पसंख्यक दर्जा कायम रहे।
आजमगढ: शिब्ली नेशनल पी जी कालेज के प्रंबधक का कार्यभार मंगलवार को शाह आलम गुडडू जमाली ने विधिवत अपने टीम के साथ ग्रहण कर लिया। इस मौके पर श्री जमाली ने कहा कि कालेज के विस्तार की दिशा में बहुत किया जाना बाकी है , जिसके लिए एक कार्य योजना पर काम शुरू हो गया है। उन्होने कहा कि विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले शिब्ली नेशनल पी जी कालेज को वह बतौर विश्व विद्यालय देखना चाहते है लेकिन उसका अल्पसंख्यक दर्जा कायम रहे। उल्लेखनीय है कि काफी लम्बे समय से उतार चढाव के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कालेज में प्रबंध समिति की चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हो सकी और उसमें जमाली गुट को सफलता हाथ लगी। गौरतलब हो कि सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश व कुलसचिव पूर्वाचल विश्व विद्यालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी बीएचयू वाराणसी की देख रेख में शिब्ली नेशनल पी जी कालेज के प्रबन्ध समिति का चुनाव 13 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ तथा प्रबंन्ध समिति के गठन के उपरान्त निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा पर्यवेक्षक ने की। निर्वाचन के अनुसार शाह आलम गुडडू जमाली को सचिव/प्रबन्धक नियुक्त हुए थे। नवगठित प्रबन्ध समिति एवं पदाधिकारियों को कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विष्व विद्यालय जौनपुर के द्वारा 23 दिसम्बर को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। विश्व विद्यालय से मिले अनुमोदन के क्रम में मंगलवार को नव निर्वाचित सचिव/प्रबंधक शाह आलम गुडडू जमाली ने अपने अन्य पदाधिकारी साथियों के साथ कालेज पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होने ने कहा कि कालेज के लिए बहुत कुछ करना है जिससे शिक्षा के क्षे़त्र में यह अपनी उचाईयों को प्राप्त कर सके और जो पहचान कालेज ने अपनी बनायी है उसे और सुदृढ किया जा सके। उन्होने माना कि इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है जो आने वाले दिनों में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगेगा। उन्होने कहा कि शिब्ली कालेज पूर्वाचल में एक ऐसा इदारा है जहां लडकियों की शिक्षा पर विषेष बल दिया गया है और उसका परिणाम है कि कालेज परिसर में गर्ल्स हास्टल स्थापित है। श्री जमाली ने कहा कि छा़त्राओं के तकनीकी शिक्षा की ओर भी उनका पूरा प्रयास होगा ताकि वह अपने पैरो पर खडी हो सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि महाविद्यालय में पर्याप्त संख्या में योग्य यूजीसी के मानक के अनुरूप प्रत्येक विभागों में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होने इस बात को माना कि पिछले कुछ वर्षो से कतिपय कारणों से नियुक्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से नही हो सकी है जिसे पूरा किया जायेगा और संसाधनो के अनुरूप भवनों का निर्माण करा कर बेहतर शिक्षा की दिशा में कालेज को आगे ले जाने का उनका पूरा प्रयास होगा। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा. गयास असद खान, संयुक्त सचिव मोम्मद हसीब, सहायक सचिव मोहम्मद असलम, व सदस्यगण डा. अकीलुर्रहमान, अबु सुफियान, इष्तियाक अहमद, अतहर रषीद खान के अलावा मोहम्मद नोमान, मिर्जा वसीम बारी उर्फ मुनमुन, अबुषाद शमसी, मोतसिम बिल्लाह आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment