आजमगढ। करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस-डे के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्रों ने गीत, भाषण, हास्य, अभिनय एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुन्दर प्रस्तुतियां दी और वहाँ पर उपस्थित सभी के मन को मोह लिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से एक ओर जहाँ प्रभु ईशु के आगमन का दृश्य प्रस्तुत किया गया वहीं दूसरी ओर सान्ता क्लाॅज के अभिनय के द्वारा बच्चों को चाॅकलेट, केक, टाॅफी व मिठाईयाँ वितरीत की गई। प्राचार्य श्री विधान तिवारी ने सभी को क्रिसमस-डे की बधाईयाँ देते हुए बताया कि यह त्यौहार प्रेम, सहिष्णुता की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
Blogger Comment
Facebook Comment