आजमगढ़: पूर्व विधायक राजबली यादव के त्रयोदशाह पर उनके पैत्रृक आवास ग्राम लोहरा थाना कप्तानगंज में पूर्व सांसद बलिहारी बाबू की अध्यक्षता में श्र्द्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सारी दलीय सीमाएं टूट गयी। इस अवसर पर विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रतिभाग कर पूर्व विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर हुई सभा का संचालन समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव ने किया। श्र्द्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक आलमबदी ने स्व. राजबली यादव को एक जुझारू नेता की संज्ञा दी तो समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने उन्हें प्रखर संघर्ष शील नेता बताया। सभा में राकेश यादव गुड्डू एमएलसी, नेता रालोद पतिराम यादव, डॉ. सुरेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार बनवारी जालान कांग्रेस नेता मुन्नू यादव, रामकेश यादव, प्रदीप यादव, चन्द्रपाल यादव, महाप्रधान शिवमूरत याव, भाजपा नेता रामबचन यादव, शिक्षक नेता हंसराज यादव, अभिषेक जायसवाल दीनू, हनी श्रीवास्तव, सभासद नन्दू उपाध्याय, बलराम यादव पगरा, अमित श्रीवास्तव , बृजभान यादव प्रधान , सभासद रामकुमार सोनकर आदि ने शिकरत की ओर दिवंगत पूर्व विधायक राजबली यादव के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment