आजमगढ़ 22 दिसम्बर 2017 -- दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूति वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2012-13 तक के हुई अनियमितता की प्रचलित जांच के सम्बन्ध में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जांच से सम्बन्धित जिन विद्यालयो द्वारा अभी तक जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूति से सम्बन्धित विद्यालय की सूचना वांछित अभिलेख के साथ जांच अधिकारी को उपलब्ध नही कराये है वे 26 दिसम्बर तक जांच अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दे अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विद्यालय के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जांच अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे जांच से सम्बन्धित आवश्यक अभिलेख सम्बन्धित विभागों से प्राप्त कर सकते है तथा अपनी जांच आख्या प्रत्येक दशा में 10 दिन के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करा दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, उप कृषि निदेशक आके मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अर्चना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव आदि उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment