आजमगढ़ : भीषण ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा जनपद के नर्सरी , कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय / मान्यता / सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय / जूनियर हाई स्कूल तथा कान्वेंट स्कूल, सीबीएसई / आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड दिनांक 30 दिसंबर 2017 तक बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय पर रह कर विद्यालय संबंधित कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने छुट्टी का आदेश देते हुए साथ ही कहा है कि उक्त आदेश का किसी भी विद्यालय संस्था द्वारा उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय संस्था के प्रबंधक / प्रधानाचार्य का होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनोद कुमार शर्मा ने दी।
Blogger Comment
Facebook Comment