आजमगढ़ : मंडल कारागार से कोर्ट में पेशी पर आया कुख्यात अपराधी फरार हो गया । सोमवार की देर शाम पुलिस और प्रशासनिक महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायालय परिसर से पेशी पर आया कुख्यात सजायाफ्ता अपराधी मोहन पासी चकमा दे कर फरार हो गया। फरार अभियुक्त मोहन पासी वर्ष 2008 से था जेल में निरुद्ध था । बहुचर्चित पप्पू सिंह डीहा हत्याकांड मैं आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कुख्यात अपराधी व जिला कारागार के बंदी रहे मोहन पासी पर लूट और हत्या के तमाम मामले दर्ज हैं , इसके चलते इसी वर्ष फरवरी माह में उसे जिला प्रशासन की संस्तुति पर गोरखपुर जेल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। बताया जा रहा है की सोमवार को आजमगढ़ न्यायालय में निज़ामाबाद में हुई लूट की घटना के मामला में पेशी के दौरान वह फरार हो गया । सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, साथ ही नगर कोतवाली में इस फरारी को लेकर पुलिस अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी है। सूत्रों के अनुसार फरार अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान ने 6 टीमें बनाई गयी है और उनके द्वारा सभी सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । वहीँ सूचना यह भी है की पुलिस ने उसे भगाने में सहयोग करने की आशंका में उसके भाई और एक अन्य को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment