.

.

.

.
.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण


चीनी मिल परिसर में बने डिस्टिलरी पलान्ट का करेंगे उद्घाटन
शाहगढ़/आजमगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीनी मिल परिसर में नवनिर्मित डिस्टिलरी प्लाण्ट (आसवनी इकाई) का उद्घाटन करने आगामी चार जनवरी को मुबारकपुर थाना क्षेत्र स्थित सठियांव आयेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में शनिवार से ही जुट गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह,पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने चीनी मिल परिसर में पहुंच कर मौके का जायजा लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र स्थित सठियांव चीनी मिल में शनिवार को दोपहर में दो बजे जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ पहुंचे और प्रस्तावित  हैलीपैड व मंच स्थल का निरीक्षण किया। चर्चा रही की पूर्व में बनाये गये मंच पर ही नये सिरे से मंच को सजाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष मुबारकपुर अनूप शुक्ला को निर्देशित किया कि ट्रेन के आवागमन का समय नोट कर इसकी जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस बार हैलीपैड मंच के समीप पूरब तरफ बनाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सुबाष गंगवार, सीओ सदर मुहम्मद अकमल, मुख्य गन्नाधिकारी एसके श्रीवास,आसवनी इकाई प्रभारी विशाल माथुर, मुख्य लेखाकार बीके शेट्टी,सहायक आसवनी इकाई रवीन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे। चीनी मिल सठियांव का शिलान्यास विगत वर्ष 6 फरवरी 2015 को ततकालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा किया गया था,चीनी मिल के साथ-साथ उसी दिन को-जनरेशन डिस्टिलरी प्लाण्ट (आसवनी इकाई) का •ाी शिलान्यास हुआ था। 22 मार्च 2016 को 35 सौ टीसीडी क्षमता वाली चीनी मिल व 15 मेगावाट को-जनरेशन का लोकार्पण ततकालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा किया गया था, लेकिन डिस्टिलरी प्लाण्ट पूरा न होने की वजह से उसका उद्घाटन नहीं हो सका। जिसकी उत्पादन क्षमता 30 हजार लीटर प्रतिदिन है,इस प्लाण्ट को बनवाने में 56 करोड़ बताई जाती है। जिसमें लग•ाग 70 से 90 कर्मचारी काम करेंगे। वर्तमान में डिस्टिलरी इकाई अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रही है और अब तक लग•ाग पांच लाख लीटर एथेनाल का उत्पादन कर चुकी है, इसी प्लाण्ट के उद्घाटन हेतु आगामी 4 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment