.

अटल जी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस, अटल, मोदी ,योगी की नीतियों से आमजन होंगे परिचित


आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी 25 दिसम्बर को पार्टी के संस्थापक नेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन को बूथ स्तर तक सुशासन दिवस के रूप में मनाने को तय किया है। जिसके तैयारी के क्रम में पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्रदत्त शुक्ल ने सदर विधानसभा के रानी की सराय मंडल में बूथ अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ बैठक रविवार को किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर को देश के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी। उक्त कार्यक्रम पूरे प्रदेश में प्रत्येक बूथों पर सम्पन्न किया जायेगा, बूथ की इकाई, बूथ के कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों व समर्थकों को एकत्रित कर अटल जी के शतायु होने तथा स्वस्थ होने की शुभकामना के साथ उनके छह वर्षो के स्वर्णिम कार्यकाल की चर्चा व वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी सरकार के सुशासन व उपलब्धियों की चर्चा की जायेगी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार के विकासपरक सोच व कम ही समय में जो सुशासन व उत्तर प्रदेश के विकास के पथ पर अग्रसर सरकार के नीतियों से आम जनमानस से परिचित कराया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, मंडल अध्यक्ष धनंजय राय, रामबदन मौर्य, गणेश शंकर मिश्र, सहित समस्त बूथों के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment