.

.

.

.
.

भाजपा की नीतियां गलत,बूथ स्तर की तैयारी से ही मजबूती से लड़ेंगे चुनाव -बलराम यादव

अतरौलिया:आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी कार्यालय अतरौलिया पर आगामी 2019 के होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर एवं बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसमें मतदाता सूची बढ़ाने तथा बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि अगर बूथ स्तर की तैयारी नहीं होगी तो हम मजबूती से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे आज ऐसे लोग सत्ता में आए हैं जिनका लक्ष्य गरीबी बेरोजगारी मिटाना नहीं है और न हीं विकास करना है बल्कि गांव गरीब एवं अशिक्षित लोगों पर ज्यादा दिन तक शासन करना है इनका मकसद है कि गरीबों में फूट डालो और राज करो जब से भाजपा सत्ता में आई है तबसे इन की गलत नीतियों के कारण हमारे जवान सीमा पर ज्यादा शहीद हो रहे हैं 26 वर्षों बाद सरकारी खजाने से केवल एक ही चीनी मिल सठियांव की चली जिसको समाजवादी पार्टी की सरकार ने चलवाया उन्होंने 2019 में सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया।
विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदारी की बात करते हैं लेकिन उनकी सरकार में 3 नंबर पाने वाले की भर्ती हुई तथा 60 नंबर पाने वाला बाहर हो गया भाजपा के लोग विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी और जनता को उनका हक दिलाने का काम करेगी।
पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा हिंदू एवं मुसलमान को लड़ाने का काम करती है देश की लड़ाई में जितना हिंदुओं का योगदान रहा है उतना ही मुस्लिम भाइयों ने भी योगदान दिया है अभी तक लगभग साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा कोई भी योजना पास नहीं की गई जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच जाती थी और भाजपा सरकार ने इस पर भी रोक लगाने का काम किया है। बैठक के अंत में विधायक डॉक्टर संग्राम यादव को फूलपुर लोकसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर प्रजापति तथा संचालन जय प्रकाश यादव ने किया इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व प्रमुख चंद शेखर यादव डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव सुभाष चंद्र जायसवाल योगेंद्र निषाद शीतला निषाद संजय मिश्र डॉ राजाराम सिंह राधेश्याम लीडर लालचंद निषाद कमला यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment