.

उच्च न्यायालय में सुनवाई का इंतजार, महिला आंगनबाड़ी संघ का धरना 8 जनवरी तक स्थगित

आजमगढ़ : तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दो माह से चल रहा धरना प्रदर्शन आठ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को कार्यकत्रियों ने मेहता पार्क में बैठक कर साथी कार्यकत्री मु्द्रिरका देवी के निधन पर शोक सभा भी की। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका 22 अक्तूबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैंड पर धरना प्रदर्शन कर रही थी। संघ की जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में चल रहे सुनवाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय के सूचना पर कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन को 8 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कार्यकत्रियां व सहायिकाएं नौ जनवरी से पुन: कलमबंद हड़ताल के साथ ही धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी। जिला मंत्री ऊषा सिंह ने कहा कि कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। शुक्रवार को कार्यकत्रियों ने साथी कार्यकत्री मु्द्रिरका देवी पत्नी फिरतू राम ग्राम पियरिया निवासिनी की हृदयगति रूकने से हुए निधन पर कलक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर बैठक कर शोक सभा की। शोक सभा में कार्यकत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment