आजमगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर दहेज हत्या के आरोप में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमें प्रकरण में तथ्यों से उनको अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि आरयूसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष आमिर रशादी को बदनाम करने के लिए यह राजनैतिक साजिश की गई है। जिसका पर्दाफाश जल्द होगा और इसमें शामिल शरारती तत्व बेनकाब होेगे। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी से भी मुलाकात की और मौलाना आमिर रशादी को आरोप मुक्त किए जाने की मांग की। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव गुफरान कासमी, जिलाध्यक्ष शकील अहमद सहिंत कमाल नासिर, मेराज खान, सरोज पांडेय, खालिद अंसारी, बीरबल गौतम, विजय यादव, हाफिज वसीम, बाबू भाई आदि प्रतिनिधिमंडल मे शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment