.

.

.

.
.

जोकहरा: महिलाओं में बढ़ती हिंसा को रोकने में आगे आएं युवा- विभूति नारायण राय


युवाओं का नजरिया साफ व स्वस्थ होने से ही महिलाओं पर हिंसा रूकेगी- हिना देसाई 
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा में 25 नवंबर से शुरू अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसक विरोध दिवस के दूसरे दिन मंगलवार को युवा महोत्सव के आयोजन के दौरान महिला पुरुष समानता और महिलाओं को हिंसा मुक्त जीवन मिले इसके लिए युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन हुआ । आयोजन की अध्यक्षता कर रहे वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने कहा कि समाज में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा । युवाओं को सकारात्मक रवैया अपनाते हुए समाज को जागरुक करने में भूमिका निभानी पड़ेगी । कहा कि आज के दौर में मोबाइल, डिजिटल संचार क्रांति में युवाओं का ध्यान खींचा है । हमें युवाओं को सामाजिक परिवेश के बारे में जागरुक करना पड़ेगा ताकि समाज में महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने में मदद मिल सकें । संचालन कर रही संस्था की निदेशिका हिना देसाई ने महिला पुरुष समानता और महिलाओं के लिये हिंसा मुक्त जीवन हेतु युवाओं की बड़ी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं का नजरिया साफ व स्वस्थ होने से ही महिलाओं पर होने वाली हिंसा रूकेगी । मथुरा पीजी कॉलेज के प्रबंधक दिनेश राय ने कहा कि आज के समय में महिलाओं के प्रति हिंसा काफी बढ़ चुकी है । जो चिंता की बात है । महिलाओं में हिंसा रोकने के लिए समाज के साथ-साथ युवाओं को आगे आना होगा और समाज के लोगों को जागरुक करना होगा । इस दौरान कुल 32 कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया जिसमें रंगोली निबंध स्लोगन कविता खेल कूद आदि का आयोजन किया गया श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय द्वारा एल्बम का विमोचन हुआ जिसमें "अजदिया हमरा के भावेला "आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान सेंट जेवियर्स के प्रबंधक संजय पाठक ,जनर्लिस्ट जगन्नाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment