.

.

.

.
.

सठियांव : गंदगी देख स्वच्छता मिशन समन्वयक ने लगाई फटकार


शाहगढ/आजमगढ़। समन्वयक स्वच्छता मिशन पंचायती राज लखनऊ उत्तर प्रदेश सुशील पाण्डेय ने बुधवार को ब्लाक सठियांव के कस्बा सराय गांव को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हेतु चयनित पहली ग्राम पंचायत में पहुंच कर साफ सफाई व अन्य बिन्दुओं पर गहन जांच किया। जांच में खामियां मिलने पर दोषियों को फटकार लगाई। कस्बा सराय गांव में कुल 405 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में गंदगी पाये जाने पर भड़के और सफाई कर्मियों को फटकारा। इसके अलावा गांव में साफ सफाई का हाल ठीक पाया गया। परन्तु आबादी के सापेक्ष सफाई कर्मियों की संख्या अधिक होने पर भी एडीओ पंचायत विरेंद्र राय की जमकर क्लास ली। बता दें कि इस गांव में मानके अनुसार दो सफाई कर्मी की तैनाती की जानी चाहिए। जबकि कुल आधा दर्जन सफाई कर्मी यहां तैनात किये गये हैं। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें उपस्थित छात्रों की संख्या मात्र 41 थी। जबकि अध्यापकों की संख्या आठ थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के सम्बन्ध में कहा। इस प्रकार ब्लाक सठियांव की पहली ग्राम पंचायत कस्बा सराय ओडीएफ हेतु चयनित जहां पर स्वच्छ मिशन के तहत सकारात्मक दिशा में प्रयास जारी है।इस मौके पर एडीओ पंचायत विरेंद्र राय, ग्राम प्रधान इस्माइल फारूकी,सचिव राम प्रवेश,राधेश्याम सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment