.

.

.

.
.

मुंबई: 26/11 के शहीदों को अबू आजमी ने दी श्रद्धांजलि,कहा आपसी भाईचारा आज समय की मांग


मुम्बई: देश मे आज हिंदू-मुसलमानो को लड़ाया जा रहा है, उन्हें एक दूसरे से डराकर सरकार सत्ता में बने रहना चाहती है । इस तरह देश आज बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है । यह उदगार समाजवादी पार्टी के मुम्बई / महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने गोवंडी में रविवार शाम समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और चिस्तिया सोशल ग्रुप की तरफ से आयोजित 26 / 11 के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा मे व्यक्त किया ।आजमी ने 26 /11 मुम्बई में आतंकी हमले के दौरान शहीद पुलिस अधिकारी हेमन्त करकरे,विजय सालस्कर ,काम्टे और एनएसजी कमांडो उन्नीकृष्णन को याद किया और कहा देश इनकी शहादत को कभी भूल नही सकता । आजमी ने देश की मौजूदा हालात पर कहा कि आज देश बहुत खराब दौर से गुजर रहा है हिन्दू और मुसलमानों को आपस मे लड़ाया जा रहा है , उन्हें डराया जा रहा है ,इसे रोकने की जरूरत है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है और अभी भी सरकार की तरफ से झूठे वादे और आश्वासन का सिलसिला जारी है । मोदी ने जो वादे जनता से किये थे वो पूरे नही हुए । ऐसे में इस सरकार को सत्ता में रहने को कोई अधिकार नही है । आज़मी ने गोवंडी के बारे में कहा कि वो इस इलाके को हर तरह से बेहतर बनाना चाहते हैं ,लेकिन सरकार की तरफ से सहयोग नही मिल रहा है । आजमी ने गोवंडी की जनता से आहवान किया कि सरकार के साथ ही आम जनता की जिम्मेदारी है कि वो इलाके को सुंदर बनाएं । इसके लिए उन्हें अपने अपने परिसर की साफ सफाई पर ध्यान देना होगा । आजमी ने कहा कि हम यदि बीमारी से बचना चाहते गई हैं तो हमे अपने परिसर को साफ रखना ही होगा । उन्होंने एक सर्वे का जिक्र किया और बताया कि मुम्बई के लोगों का औसत उम्र 60 स्व 70 वर्ष है, जबकि गोवंडी के लोगों का औसत उम्र 48 वर्ष है । इसका कारण इलाके में गन्दगी का होना है । आजमी ने बताया कि इसी कारण उन्होंने मानखुर्द शिवाजी नगर में सफाई अभियान शुरू किया है और हर सप्ताह इसमें शामिल होते हैं । आजमी ने कहा कि साफ सफाई की जिम्मेदारी केवल मनपा की नही , बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है । अबू आसिम आजमी ने चिस्तिया सोशल ग्रुप और सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की उक्त सभा के आयोजन के लिए प्रशंसा की । उक्त सभा मे सपा मुम्बई के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौलाना शब्बीर मज़ाहिरी, तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख, सपा के मुंबई सचिव अयूब शेकासन, रूखसाना सिद्दीकी,फहद आजमी,रफ़ीक़ शेख,इरफान खान,सैयद असरफ अली,मौलाना हुसैन, मौलाना अफ़ज़ल परवेज़ कासमी,इसरार अहमद(बबलू),इरफान अहमद, अहसन खान,मो अहद अब्दुल बारी और चिस्तिया ग्रुप के मोहसिन शेख और वाहिद खान आदि उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment