.

.

.

.
.

भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना : सारी तैयारी पूरी -एसपी अजय साहनी

आजमगढ। जनपद में शुक्रवार को होने वालों मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया है। चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस। एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा तैयारी कर लिया गया है। सुरक्षा में तीन एडीशलन एसपी,सात सीओ, 26 थानाध्यक्ष,120 सबइंसपेक्टर,750 कांसटेबल,450 होमगार्ड,एक कंपनी सेन्ट्रल पुलिस (सीआरपीएफ) 40 से ज्यादा महिला आरक्षी लगाया गया है साथ ही स्थानीय पुलिस भी रहेगी। एसपी ने गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्थ थानाध्यक्षों व सर्किल आफिसरो को मतगणना संबधित दिशा निर्देश दिये। एसपी ने बताया कि मुबाकरपुर व आजमगढ़ का प्रभारी एसपी सिटी सुबाष चन्द्र गंगवार को बनाया गया है। नगर पालिक मुबाकरपुर के सीआें सदर अकमल खां व आजमगढ़ नगर के प्रभारी सीआें सिटी सचिदान्नद बनाये गये है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment