.

इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव: राजस्थान की लोक कला पर किया गीत संगीत का शानदार प्रदर्शन

आजमगढ़ : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नाऊपुर देवगांव परिसर में आयोजित कार्यशाला में भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के यांत्रिक अअभ्यंतरण के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुशील शर्मा ने छात्र-छात्राओं को डिजाइन इन्क्यूबेशन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। पूर्व अधिष्ठाता काहिवि प्रोफेसर शर्मा ने छात्र. छात्राओं को प्रेरित किया ताकि भारत को एक आधुनिक,वैज्ञानिक चेतना से सम्पन्न बहुलतावादी समाज में तब्दील किया जा सके। प्रोफेसर शर्मा ने कहा नवाचार में नए विचारों के बीज अंकुरित होते हैं जड़े पकड़ते हैं और लंबे व तगड़े वृक्ष में परिवर्तित होजाते हैं। तकनीकी संस्थान वह अनोखी जगह है जंहा रचनात्मक मस्तिष्क मिलते हैं। एक दूसरे से संवाद करते हैं तथा नई वास्तविकताओं के लिए भविष्य का रास्ता बनाते हैं। नवाचार के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए जिससे समाज कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो। संस्थान परिसर में प्रोफेसर शर्मा का स्वागत डा. राजेश सिंह,डा.ज्योति प्रकाश इत्यादि ने किया। छात्र. छात्राओं ने डिजाइन इन्क्यूबेशन के संदर्भ में प्रोफेसर सुशील शर्मा से तमाम सवाल किया। कार्यशाला में यमन दुआ,गर्वित,निष्ठा,पल्लवी,उपेन्द्र,निखिल,समर गुप्ता,सचिन यादव,अभिषेक वर्मा,संदीप कुमार,शिखर द्विवेदी,नूतन, पूजा इत्यादि छात्र. छात्राओं ने भाग लिया। डा. ज्योति प्रकाश ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। सांध्यकालीन सत्र में स्पीक मैके संस्था ने सभी को भारतीय कल्चर व संगीत से जोड़ने के लिए राजस्थान लोक कला पर आधारित गीत संगीत का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इसमे घूमर व कालबेलिया डांस का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में मृणांक पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment