.

.

.

.
.

वेतन संशोधन में देरी को लेकर बीएसएनएल कर्मियों ने सांसद प्रतिनधि को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़। वेतन संशोधन में हो रही देरी को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सदर सांसद व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि रामदर्शन यादव से मुलाकात किया और तृतीय पीआरसी लागू न किये जाने को लेकर सदर सांसद को सम्बोधित एक पत्रक सौंपा।
बताते चले कि कर्मचारियों में तृतीय पीआरसी न लागू होने से आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर कैबिनेट के लाभ वाले पीएसयू को तृतीय पीआरसी लागू करने के फैसले का सभी अधिकारी व कर्मचारी मुखर है। इस दौरान बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहाकि तृतीय पीआरसी जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आगामी 12 व 13 दिसम्बर को सभी अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। इसीलिए हमने उक्त समस्या को सपा के संरक्षक तक पहुंचाने का निर्णय लिया। जिसके तहत हम पर्व विधायक व प्रतिनिधि सदर सांसद रामदर्शन यादव से मुलाकात किया है। एसएनईए के जिला सचिव अवनीश कुमार सिंह ने कहाकि बीएसएनएल बहुत से सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है इसलिए हमें लाभ वाले नियम से छूट देते हुए तृतीय पीआरसी लागू किया जाय। एनएफटीई के जिला सचिव हरिदरश राय ने कहाकि तृतीय पीआरसी लागू न होने से कर्मचारियों में रोष है। धर्मेन्द्र सिंह ने कहाकि हमारी मांगे जायज है जिसे तुरन्त लागू किया जाय।
सदर सांसद के प्रतिनिधि व पूर्व विधायक राम दर्शन यादव ने बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उक्त समस्या को सांसद मुलायम सिंह यादव तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री आनन्द कुमार सिंह जिला सचिव बी. एस. न. एल. ई. यूनियन, अवनीश सिंह जिला सचिव एस. एन. ई. ए., अरविन्द मौर्य, आर. एस. राम, पंचानन्द राय, हरिश चन्द्र गिरि, महेश कुमार, प्रशान्त कुमार यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, सुनील सिंह, संतोष कुमार, अशोक तिवारी, हफीजुल्लाह अंसारी, जंगशेर सिंह, एस. पी. सिंह, पन्ना लाल सोनकर, प्रथमा नन्द सिंह, तौफिक आलम, लाल बहादुर, बृजराज आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment