.

.

.

.
.

किक बॉक्सिंग : आजमगढ़ के सात खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट की उपाधि

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक  ने किया डिग्री देकर सम्मानित
आजमगढ़ : गाज़ीपुर में आयोजित किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग व बेल्ट ग्रेडिंग कैम्प में आजमगढ के सात किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने आजमगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था जहाँ पर लिखित, मौखिक व फाइट की परीक्षा उत्तीर्ण कर इन खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग खेल में ब्लैक बेल्ट 1 डॉन की उपाधि प्राप्त की है। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गाज़ीपुर के दिलदारनगर में उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा ट्रेनिंग व बेल्ट ग्रेडिंग कैम्प का आयोजन हुआ था जिसमें वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडेरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर व मुख्य परीक्षक वसीम अहमद ने खिलाड़ियो का लिखित, मौखिक व फाइट की परीक्षा लिया, जिसमें आजमगढ़ की निष्ठा सिंह, अमृत राज यादव, आलोक यादव, सूरज यादव, गुलशन राजभर, आयुष्मान सिंह, अभिषेक यादव ने ब्लैक बेल्ट 1 डॉन की उपाधि प्राप्त की है। निष्ठा सिंह आजमगढ़ की पहली बालिका है जिन्होंने किक बॉक्सिंग खेल में ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्राप्त की है । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) मौजूद रहे तथा उन्होंने खिलाड़ियों को बेल्ट बेल्ट की डिग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया। खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष नितिन गौड़, पारितोष राय, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार गोंड,संयुक्त सचिव दिनेश चौहान, ज्ञानेन्द्र चौहान, शुभम तिवारी, शिवम तिवारी सहित विकास सिंह, शुभम पाण्डेय,कुशल सिंह गौतम, विशाल चौहान, सुनील चौहान, विशाल श्रीवास्तव,विनय कुमार प्रजापति ने खुशी जाहिर कर खिलाड़ियो को बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment