.

दो चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा ,हत्थे चढ़े तीन अभियुक्त

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर स्थित दो मोबाइल के शो रूम से चोरो ने 23 सिंतबर की रात में पिछला दरवाजा तोडकर करीब 9 मोबाईल फोन,10 मेमोरी कार्ड,चार पेन,ड्राईव उड़ा दिए थे । जिसके सम्बन्ध में चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ओम सिंह यादव चौकी प्रभारी मूसेपुर कर रहे थे। बुधवार की देर रात को सिधारी थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय व मुसेपुर चौकी प्रभारी ओम सिंह क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली की बीते माह 23 सिंतबर को नरौली स्थित दो मोबाइल की शो रूम से चोरी हुई थी वह करने वाले युवक नरौली के पास खड़े है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस तिरंगा तिराहा नरौली पर पंहुची वहीँ तिराहे के पास नरौली पुल की तरफ जाने वाली सडक पर तीन युवक संदिग्ध दिखाई दिये। पुलिस को देखकर तीनों भागने का प्रयास किये लेकिन पुलिस की सक्रियता से घेरा बंदी कर उनको पकड लिया गया। पूछताछ करने पर उपरोक्त तीनो ने बताया कि बीते माह.23 सितम्बर को थाना सिधारी के नरौली चैराहे पर स्थित मोबाईल एम्पायर से रात में पिछला दरवाजा तोडकर करीब 9 मोबाईल फोन,10 मेमोरी कार्ड,चार पेन ड्राईव चोरी किया था जिसमें कुछ मोबाईल हम लोगो ने बेच दिया है तथा चार मोबाईल हम लोगो के पास है,तथा दूसरी घटना 8 अक्टूबर को थाना सिधारी के ही नरौली स्टैंड के पास एयरटेल की एजेंसी से 05 मोबाईल,एक लैपटाप व रिचार्ज कुपन इत्यादि की भी चोरी करने की बात स्वीकार किया,जिसके सम्बन्ध में मुकदमा किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में जालन्धर उर्फ अजित कुमार पुत्र प्रितम हरिजन निवासी. नरौली ,शुभम साहनी पुत्र रामु साहनी निवासी. नरौली टैक्सी स्टैड, अभिषेक यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी विजयीपुर सिधारी शामिल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment