.

पांच माह से बंद पड़ा है दीदारगंज का रोडवेज,नागरिकों में रोष




सपा सरकार में विधायक आदिल शेख ने 84 लाख रूपये से बनवाया था बस स्टैंड 
एआरएम का कहना है कि क्षेत्र से बसों का संचालन होने से लाखों का हो रहा था नुकसान
क्षेत्रीय लोगो ने प्रशासन व शासन से की बसों के सचांलन की मांग,आदोलन की दी चेतावनी 

आजमगढ़ : दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के कुशलगाँव में सपा शासन काल मे क्षेत्रीय तत्कालीन सपा विधायक आदिल शेख के अथक प्रयासो से क्षेत्रीय लोगो को यहाँ से विभिन्न जिलोे व अन्य प्रदेशो को व्यापार,चिकित्सा, पढ़ाई तथा रिश्तेदारो के यहाँ जाने के लिए कुशल गांव मे उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम बस स्टेशन दीदारगंज का निर्माण 83 लाख 75 हजार रुपए की लागत से हुआ। जिसका 20 दिसंबर 2016 को आधा दर्जन बसो को परिषर मे खडा कर सपा विधायक आदिल शेख एवं क्षेत्रीय जनो तथा परिवहन निगम के उच्चाधिकारियो की उपस्थिति मे पूरी साज सज्जा के साथ भव्य उदघाटन हुआ और परिसर से ही वाराणसी,लखनऊ, इलाहाबाद,कानपुर आदि शहरों के लिए निगम की बसो का परिचालन शुरू हुआ। लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही चन्द दिनो मे परिवहन निगम की सभी बसो का परिचालन बन्द कर दिया गया। जिससे क्षेत्रीय नागरिको में परिवहन निगम तथा सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा की वर्तमान सरकार बनने के बाद ही सरकार के राज्य मंत्री मोहसिंन रजा दीदारगंज में आये थे। उसी समय क्षेत्रीय लोगो ने बन्द बसों का संचालन पुन: शुरू कराने की मांग किया तो मंत्री ने बहुत ही जल्द बसों का संचालन शुरू होने का आश्वासन दे कर गये लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक बसों का संचालन शुरू नही हो पाया। जिससे क्षेत्रीय लोगो में सरकार व निगम के प्रति काफी नाराजगी है। परिषर की रखवाली 3 पीआरडी के जवान बारी बारी से कर रहे है। एआरएम शाहगंज सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बसो का परिचालन ऐसे मार्ग से हो रहा था कि निगम को लाखों रूपये तक का घाटा हो रहा था। जिसके कारण बसो का परिचालन बंद करना पडा। परिवहन निगम शाहगंज के एआरएम ने बताया कि वाराणसी, कमहरिया घाट, अतरौलिया, अम्बारी, दीदारगंज, मार्टीनगंज के लिए बसे अतिशीघ्र चलाई जायेगी। क्षेत्र के प्रबीन कुमार यादव,अखलेश कुमार सिंह,अजय उपाध्याय ,लवकुश सिंह,उमेश सिंह गुड्डू,अनिल नारायण सिंह आदि क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि बसों का संचालन अतिशीघ्र नही हुआ तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment