आजमगढ़ 26 अक्टूबर -- प्रदेश के नगर विकास, अभाव सहायता एवं पूर्नवास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव द्वारा राहूल प्रेक्षागृह में जनपद आजमगढ़ की नगर पलिका परिषदों/नगर पंचायतों के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण से सम्बन्धित कुल 28 परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 344.12 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में मु0 हीरापट्टी शिवाजी नगर मेनरोड से राना सिंह के मकान तक नाला निर्माण कार्य 19.88 लाख, मु0 कुन्दीगढ़ बदरका में ज्योति निकेतन स्कूल के बगल में पम्प हाउस पतिराम सोनकर के घर से दिनेश सैनी के घर होकर विजय के घर तक मिट्टी भराई नाली, आरसीसी, पटीया, रिटेनिंग वाल व इन्टरलाकिंग का कार्य 21.35 लाख, नगर के अन्दर विभिन्न स्थानों पर क्रासिंग व आरसीसी निर्माण कार्य पर 17.91 लाख, मु0 असिफगंज से बनर्जी के दुकान के सामने से दलाल घाट तिराहे तक नाला मरम्मत एवं आरसीसी, पटीया कार्य हेतु 17.76 लाख, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में मु0 अमिलो रोड पर अख्तर के मकान से बेलाल के मकान जू0हाईस्कूल तक नाली तथा आरसीसी पटीया कार्य हेतु 14.43 लाख, मु. कटरा नेवादा दानिस के हाता से अठखोरिया पोखरी तक नाला तथा आरसीसी पटीया कार्य 24.46 लाख, मु0 मुहम्मदपुर अमिलो में मुहम्मद फैसल के घर से डा0 नूर मुहम्मद व मोबिन के घर तक इण्टरलाकिंग नाली तथा आरसीसी पटीया एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य हेतु 11.82 लाख, नगर पंचायत लालगंज में वार्ड संख्या-02 हनुमानगढ़ में नगरपंचायत के इण्टरलाकिंग रोड से दक्षिण तरफ गुलाब यादव के खेत के पास तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य हेतु 90.60 लाख, नगर पंचायत मेहनगर वार्ड संख्या-1 रविदास नगर में नहर माइनर पुलिया जयश्री के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य हेतु 4.70 लाख, नगर पंचायत बिलरियागंज में मु0 काशिमगंज में हसनपुर कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज पढ़ने हेतु इण्टरलाकिंग चबूतरे का निर्माण कार्य हेतु 11.41 लाख, नगर पंचायत जीनयनपुर मंे मु0 जामेतुल बनात में बब्लू राय के मकान से विकेकानन्द स्कूल तक इण्टरलाकिंग सड़क का निर्माण हेतु 13.41 लाख, नगर पंचायत माहूल में मुख्य सड़क से पीडब्लूडी मार्ग से काली मन्दिर तक इन्टरलाकिंग निर्माण कार्य हेतु 8.47 लाख, नगर पंचायत अतरौलिया में वार्ड सं0-4 कालीमाता मदिंर के पहुच मार्ग तथा कैम्पस में इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य हेतु 12.00 लाख आदि मुख्य कार्य कराये जायेगें। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 राज्यमंत्री ने स्वच्छता, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से बताया। नगर पालिका तथा नगर पंचायतों की सड़को को गड्ढामुक्त करने, पार्किग की व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा अधिकारीगण अपनी जम्मेदारियों का निर्वहन करें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रसाशन लवकुश कुमार त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी डूडा डा0 महेन्द्र प्रसाद, अधि0 अधिकारी नगर पालिका प्रतिमा सिंह, जल निगम के अधि0 अभियन्ता एसके सिंह यादव, नगर पालिक अध्यक्ष इन्द्रादेवी जायसवाल, ज्ञानेन्द्र सिंह ,प्रवीण सिंह, सन्त प्रसाद अग्रवाल तथा नगर पंचायत के अधि0 अधिकारी उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment