.

कंधरापुर : वेदी बनाने गए युवक की पोखरी में डूब जाने से मौत

आजमगढ़ : डाला छठ पर्व के दिन पूजा के लिए वेदी बनाने गए 22 वर्षीय युवक की पोखरी में डूब जाने से मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के घर कोहराम मचा है वहीं गांव में भी शोक की लहर है।
कंधरापुर क्षेत्र के हरिहरपुर सिकरारा ग्राम निवासी हरिश्चंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र गुरुवार को डाला छठ पर्व के अवसर पर गांव के बाहर स्थित पोखरी पर अन्य युवकों के साथ पूजा की वेदी बनाने में जुटा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह पोखरी में नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में समा गया। आसपास के लोग पानी में डूबे युवक की तलाश में उतरे। करीब आधे घंटे बाद धर्मेंद्र को निर्जीव हालत में पानी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन घर लौटे तो परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी शोक में डूब गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment