प्रात:काल उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ होगा महापर्व का समापन घाटों पर रहा पुलिस का पहरा,एसपी ने किया निरीक्षण मेले जैसा रहा महौल,उमड़े श्रद्वालु आजमगढ़: सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को व्रतधारी स्त्री पुरूषों ने नगर के विभिन्न घाटों व जल स्रोतों के निकट पूर्व निर्धारित बेदियों पर छठ माता की श्रद्धा भक्ति के साथ सायंकाल पूजन अर्चन किया तथा अस्तांचलगामी डूबते सूर्य को अर्ध्य समर्पित किया। नगर के गौरी शंकर घाट, सिधारी घाट, कदम घाट, भोला घाट, पुरानापुल घाट सहित अन्य जल स्रोतों के निकट व्यापक व्यवस्था स्वयं सेवी संस्थाओं, जिला प्रशासन एवं स्थानीय समितियों द्वारा प्रकाश, प्रकाश सहित अन्य नागरिक सुविधाएं मुहैया करायी गयी। व्रतधारियों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक उपाय किये गये थे। घाटों व जल स्रोतों के निकट छठी मईया की आकर्षक प्रतिमायें भी बनायी गयी थी। छठी माता के भक्ति गीतों से पूरे घाट भक्तिमय हो गये। लोगों की आस्था देखते ही बनती थी। कमर तक जल में डूबकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देना छटा बिखेर रहा था। पूरी रात सभी घाट प्रकाशित व भक्ति गीतों से गुंजायमान रहेंगे। 27 अक्टूबर सप्तमी की सुबह पुन: उगते सूरज को अर्ध्य प्रदान करने के पश्चात छठ पूजा महापर्व का समापन शनिवार को विधिवत होगा। यह अकेला पर्व है जिसके अवसर पर सूर्यास्त एवं सूर्योदय के समय अर्ध्य दिया जाता है।
Blogger Comment
Facebook Comment