.

आंगनबाड़ी एसोसिएशन ने बैठक कर लखनऊ में लाठीचार्ज की निंदा की,तय की रणनीति


आजमगढ़: आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमे एसोसिएशन की कार्यकत्रियों ने सरकार द्वारा किये गये लाठीचार्ज को क्रूरता बताया और सरकार के खिलाफ आगे व्यापक कदम उठाने जाने की रणनीति तैयार किया। बैठक की अध्यक्ष महामंत्री महामंत्री लक्ष्मी सिंह व संचालन वन्दना पाठक ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन की जिला महामंत्री लक्ष्मी सिंह ने कहा कि बीते 23 अक्टूबर को लखनऊ के जीपीएफ पार्क में हमारा संगठन शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहा था, लेकिन शासन हमारी मांगों को अनसुना करते हुए हमारे पदाधिकारियों को जबरिया धरना स्थल से उठाकर अन्यंत्र कहीं लेती गयी जिससे आक्रोशित आंगनबाड़ियां व सहायिकाएं सड़क पर उतर गयी। हमें पुलिस ने पहले उकसाया और इसके बाद योगी सरकार के मंशानुसार 36 घंटे के धरने में 5 बार हम पर लाठियां बरसवायी है, जो निन्दनीय है। आदर्शो और नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली मोदी और योगी सरकार दोनों ने मिलकर हजारों महिलाओं पर लाठी बरसाया है, इस लाठीचार्ज की क्रूरता का समय जरूर अपराध लिखेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम इस क्रूरता व बर्बरता को कभी भूलेंगे नहीं, सरकार ने अपने इस कदम से अपना रूख साफ कर दिया है अब हम भी अपने निर्णय पर अड़े है कि जब तक योगी सरकार हमें लिखित आश्वासन नहीं देगी तब तक हमारा धरना लखनऊ में जारी रहेगा, हमारे पदाधिकारी अभी भी धरनास्थल पर डटे हुए है।
सरोज पाल ने कहा कि सरकार हमारी आवाज को कुचलने के लिए पानी, शौचालय, आस-पास की दुकानों आदि को बंद करवा दिया, भारी परेशानियां के बीच हमने अपना धरना देने पर विवश कर दिया जबकि हमने पहले ही शांतिपूर्वक धरने की बात कहीं थी लेकिन महिलाओं पर पांच बार लाठीचार्ज करना योगी की कौन सी संस्कृति है। हम आगे की रणनीति तैयार करेंगे और सरकार को इस लाठीचार्ज का जवाब देंगे। अब हम कत्तई झुक नहीं सकते लेकिन इस अड़ियल सरकार को जनता के बीच झुकाकर ही हम अपना संकल्प पूरा करेंगे। श्रीमती पाठक ने आगे कहा कि 2019 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंक कर ही अपने इस लाठीचार्ज का बदला लेंगे। सभी कार्यकत्रियों ने मिलकर आगे की रणनीति हेतु मंत्रणा किया।
धरने में कंचन यादव, त्रिरत्नप्रिया, संगीता गोंड, ममता निगम, लक्ष्मी गोंड, कंचन राय, शशिकला, सुनीता सिंह, सुमन सिंह, सर्वेश यादव, बीना, शकुन्तला, सरोज उपाध्याय, किरन, माधुरी चौरसिया, उषा देवी, शिवकुमारी, सुनंदा, प्र्रतिमा िंसंह, आरती सिंह, शैलजा पाल सहित सैकड़ों कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रही।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment