आजमगढ़: स्वच्छता को लेकर गुलाब क्रांति अभियान चला रही गांधीगिरी टीम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने किया। इस मौके पर कई संगठनों के प्रमुख लोगों ने शिरकत किया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद से स्वच्छता को लेकर जितने भी मुहिम चलाये गये वह सिर्फ दिखावा था, अब सिर्फ मुहिम ही नहीं चलायी जा रही बल्कि इस दिशा में ठोस पहल गांधी गिरी की टीम द्वारा की जा रही है जिसके लिए गांधीगिरी के संयोजक विवेक पांडेय बधाई के पात्र हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी व डिप्टी चिकित्साधिकारी ने सभी को जागरूक करने के लिए और प्रभावी ढ़ंग से कार्य करने पर जोर दिया। गांधी गिरी टीम के संयोजक विवेक पांडेय ने कहा कि हमारा कार्य झाड़ू उठाकर सिर्फ फोटो खिंचवाना नहीं है, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर गांधी जी के सपने का भारत बनाना है। इस मौके पर सामाजिक संगठन से प्रवीण सिंह पूर्वांचल विकास आंदोलन, विवेक पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, ऋषभ उपाध्याय, प्रितेश अस्थाना, अखण्ड प्रताप दूबे, संदीप गुप्ता, रंजन राय, बजरंग वीर सिंह, ऋषभ पंडित, संटी गुप्ता, उत्कर्ष मिश्रा, दिव्यांशु पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment