.

साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश,लाखों का माल बरामद, 03 गिरफ्तार

आजमगढ़ :  प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना  व स्वाट टीम प्रभारी  अश्वनी कुमार पाण्डेय मय टीम तथा साइबर सेल टीम का एक  टीम गठित कई माह से जनपद में हो रहे एटीएम बूथो पर कार्ड बदलकर जनता का फर्जी तरिके से ऑनलाइन  कम्पनियो के माध्यम से खरीददारी कर साइबर अपराध मे संलिप्त व्यक्तियो की तलाश जारी थी, तथा जगह जगह मुखबीर लगाये गये थे । रविवार को पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो फर्जी तरीके से बैंक एटीएम  बूथ से लोगों का कार्ड धोखे से बदलकर तथा एटीएम  बूथ के अन्दर  कार्ड से पैसा निकाल रहे व्यक्तियों के लाइन में लगकर चालाकी से उनके पीछे खडे होकर अपनी मोबाइल से पैसा निकाल रहे व्यक्तियों के कार्ड सीरियल नम्बर व गुप्त पासर्वड नम्बर रिकार्डिंग कर ऑनलाइन  मोबाइल, लैपटाप, जूता, कपडे व अन्य सामान फ्लिपकार्ट आदि भिन्न-भिन्न कम्पनियों से से ऑनलाइन बैंक अकाउंट हैक करके बैक खातो से विभिन्न स्थानो पर ट्रान्सफर के माध्यम से खरीदारी कर सामान को मंगाकर फर्जी आईडी के माध्यम से प्राप्त करते है। अभियुक्तगण द्वारा फर्जी आधार कार्डो को सरकारी कौशल किसान मिशन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्तियो के आधार कार्डो में फोटो बदलकर तैयार किया करते थे, जिसका उपयोग लोगो के व्यक्तिगत सूचना का दुरूपयोग करने व अन्य प्रयोजन में किया जा रहा था, बाद में ऑनलाइन प्राप्त सामानों को अपनी मजबूरी बताकर आधे अधूरे दामों में बेचकर धन अर्जित करते है । आज वे लोग सामानों की डिलेवरी लेने हेतु ई  कार्ट कोरियर सर्विस ज्योति निकेतन स्कूल बदरका बंधे के पास आये हुऐ है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समस्त टीम के ई कार्ट कोरियर सर्विस, ज्योति निकेतन स्कूल बदरका बंधे के पास पहुचे थे कि मुखबीर की सूचना सत्य पायी गयी । उक्त ई  कार्ट कोरियर सर्विस के पास दो व्यक्ति सामान का डिलेवरी का आदान  प्रदान कर रहे थे । पूर्ण विश्वास होने पर उन्हें पुलिस हिरासत पुलिस में लिया गया । अपराधियो से पूछ-ताछ के पश्चात उन्होंने अपना जूर्म कबूल किया और बताया  कि उक्त आपराधिक कार्य में  हम लोगो के साथ 04 अन्य लोग साथ मिलकर करते है । तत्पश्चात गिरफ्तार व्यक्तियो के निशादेही पर एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा भारी मात्रा मे कम्प्यूटर डेस्कटाप, लैपटाप, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, सामान डिलेवरी का बिल व रूपया बरामद हुआ । बरामद शुदा माल को कब्जा पुलिस में लिया गया एवम् अपराध में लिप्त 03 व्यक्तियों  को हिरासत पुलिस में लिया गया । तथा इनके अन्य साथियो की तलाश जारी है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0  451ध/17 धारा 419,420,467,468,471 व 66 IT. थाना कोतवाली, आजमगढ़

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 374/17 धारा 66 IT-ACT  थाना-कोतवाली, जनपद आजमगढ़।
2. मु0अ0सं0- 352/17 धारा 66 IT-ACT   . थाना-मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़।

3. मु0अ0सं0- 330/17 धारा 66 IT-ACT. थाना-मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़।

4. मु0अ0सं0- 250/17 धारा 66 IT-ACT. थाना-मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़।

5. मु0अ0सं0 - 227/17 धारा 420 भा.द.वि व 66 IT-ACT थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़


बरामदगी
1. 07 अदद कम्प्यूटर डेस्कटाप
2. 07 अदद लैपटाप
3. 02 अदद प्रिन्टर मशीन
4. 01 अदद फ्रिंगर प्रिन्ट स्कैनर
5. 01 अदद पेन ड्राइव
6. 04 अदद मोबाईल फोन
7. 41 अदद आधार कार्ड की छाया प्रति
8. नकद 78250 रूपया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. राकेश चैहान पुत्र जयराम चैहान सा0 ढ़ाड़ चैहार थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ।
2. नितिन कुमार पुत्र सुदामा सा0 अन्नुपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ।
3. घनश्याम मौर्या पुत्र केदार मौर्या सा0 भगवानपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ


वॉछित अभियुक्तगण का विवरणः-

1. लक्ष्मण यादव पुत्र सुभाष यादव सा0 अन्नूपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ।
2. अजीत कुमार यादव पुत्र सत्यराम  सा0 जोगरी थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ।
3. शैलेन्द्र यादव पुत्र कन्हैया यादव सा0 जोगरी थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस फोर्स
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह।
4. प्रभारी स्वाट टीम श्री अश्वनी कुमार पाण्डेय मय हमराह । 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment