.

जीयनपुर : टिकट का पैसा मागने पर युवक ने परिचालक को मारी गोली,कोतवाल हटाए गए

आजमगढ़/जीयनपुर: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आवास से मात्र चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार की रात्रि में बस के परिचालक द्वारा किराया मांगने पर एक युवक ने उसे गोली मार दी और असलहा लहराते हुए फरार हो गया। गोली लगने से घायल परिचालक को आनन-फानन में बस के ड्राइवर चंद्रशेखर ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस घटना के बाद एसपी अजय साहनी ने जीयनपुर कोतवाल मंजय सिंह को हटा दिया और मुनीश प्रताप सिंह को नये कोतवाल का प्रभार सौंप दिया । पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाचं में जुट गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की बीती रात में लगभग 9 बजे के करीब बादशाहपुर डिपो की बस सवारी भरकर गोरखपुर से इलाहाबाद की तरफ जा रही थी कि जैसे ही जीयनपुर विद्युत सब स्टेशन के पास स्थित शर्मा ढाबे के पहुंची ही थी कि एक व्यक्ति ने बस को रोका और बस में बैठ गया। बस कुछ दूर जाने पर कंडेक्टर महेश मिश्रा 30 पुत्र उमापति निवासी रानीगंज थाना क्षेत्र प्रतापगढ जनपद ने उससे पूछा कि आपको कहां जाना है और टिकट लेने को कहा , कंडक्टर का आरोप है कि टिकट लेने की बात करते ही युवक भड़क गया और धमकी देने लगा और पैसा न देने की बात कही। कंडक्टर ने प्रतिरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। तहसील सगड़ी से चंद कदम की दूरी पर बस रोककर कंडक्टर ने उसे जैसे ही उतारना चाहा उसने कट्टे से फायर कर दिया कट्टे से चली गोली कंडक्टर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। गोली के लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई और यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस का ड्राइवर चंद्रशेखर पुत्र अमरपाल आनन-फानन में उसे लेकर भागा और सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। फिर उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के ड्राइवर ने जीयनपुर कोतवाली में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए ढाबे के दो लोगों को पकड़ा और पूछताछ कर इस प्रकरण में किसी तरह संलिप्तता न पाए जाने पर छोड़ दिया गया। बस कंडक्टर के हुई इस गोली काण्ड घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर पुलिस सक्रिय जरूर हुई लेकिन उसे अब तक किसी तरह की कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment