आजमगढ़ : जिले के बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव में शुक्रवार सुबह घर के अंदर आंगन में सो रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। नरवें गांव निवासी 25 वर्षीय अखिलेश गौतम दिल्ली के नजभगढ़ में परिवार के साथ रहता था। वह अपने बड़े भाई अरविंद के साथ दिल्ली में ही बिल्डर का काम करता था। चार-पांच दिनों पूर्व ही दोनों भाई गांव स्थित अपने घर आए थे। परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद थे। शुक्रवार सुबह अखिलेश घर के आंगन में सो रहा था। बड़ा भाई छत पर बने शौचालय में गया हुआ था। वाहन चालक व अन्य लोग बाजार की तरफ गए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और घर में घुसकर आंगन में सो रहे अखिलेश को चार गोली मार दी । गोली की आवाज सुनकर लोग जब तक पहुंचते बदमाश मौके से फरार हो गए। बड़ा भाई घायल अखिलेश को लेकर पीएचसी ठेकमा पहुंचा जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। इस पर उसे जौनपुर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां अखिलेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर सीओ लालगंज रविशंकर प्रसाद, एसओ बरदह सुरेश चंद्र ने मौके पर पहुंच कर मुआयाना किया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Blogger Comment
Facebook Comment