आजमगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जागो युवा सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनायी। दोनों महापुरूषों की याद मे एक नेक पहल शुरू करते हुए जागो युवा संस्थान की टीम ने प्राथमिक विद्यालय स्पेनपार शिक्षाक्षेत्र सठियांव के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को गोद लिया। विनीत सिंह रिशू ने बताया कि आज के परिवेश में महात्मा गांधी विचार प्रासंगिक है। राष्ट्रपिता के बताये हुये रास्ते पर चलकर ही देश का सर्वांगीण विकास संभव हैं। हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान के माध्यम से जो सम्मान जवानों और किसानों को दिया है उस पर हमें नाज है। पवन सिंह ने कहाकि जेवाईएसएस निरन्तर स्वच्छता को लेकर आगे बढ़ रही है और हमारी इस मुहिम को देखकर और भी संगठन हमारा सहयोग कर रहे इससे प्रतीत होता है कि जल्द ही हम सभी को जमीनी सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान उन्होने विद्यालय में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों, प्रबन्धक व शिक्षकों को स्वच्छता के लिए संकल्प दिलाया कि न हम लोग गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। संकल्प लेने वालों में प्रबंधक लक्ष्मण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान श्याम अवध मौर्य, बी.डी.सी. राम नरेश चौहान, वि. प्र. समिति अध्यक्ष श्री सुदामा मौर्य, श्री संजय कुमार यादव, श्री राजेश कुमार यादव, श्रीमती गायत्री मौर्य, श्रीमती तारा मौर्य, प्रियंका अिद शामिल रहे। इसके बाद पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधरोपण भी किया गया। अन्त में विनीत सिंह रिशू ने आये सभी आगन्तुकों का आभार जताया। इस अवसर पर जेवाईएसएस के तमाम साथी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment