आजमगढ़ : शहर कोतवाली में बुधवार दोपहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। गंभीरपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी को बदरका पहुंच गया। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक निकाह हो चुका था। पुलिस उसे शहर कोतवाली ले आई। पहली पत्नी की मांग पर काफी ना-नुकुर के बाद पुलिस के दबाव में पति ने उसे तो तीन तलाक दे दिया, लेकिन फिर दूसरी भी तलाक के लिए अड़ गई। देर शाम तक कोतवाली में जमघट जारी था। समझौते के प्रयास किए जा रहे थे। खास बात यह रही की नगर कोतवाली पुलिस के सामने ही तीन तलाक का मामला सम्पन्न हुआ । बाद में पुलिस ने स्टाम्प पेपर पर लिखवा अपने को सेफ किया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर निवासी सलीम उर्फ कमर पुत्र शहीद अली की शादी तीन वर्ष पूर्व उजरा खातून पुत्री मो. इकराम निवासी बनावां गंभीरपुर से हुई थी। उजरा का आरोप है कि सलीम ने विदेश में नौकरी करने की बात बता शादी की थी। दो लाख नगद, जेवर और सामान दहेज में लिया था, जबकि वो नाई का काम करता था। एक साल बाद काफी प्रताड़ित करने के बाद उसने उजरा को घर से निकाल दिया। तब से वो मायके में रह रही थी। उसे पता चला कि मंगलवार को सलीम शहर कोतवाली के बदरका मोहल्ला निवासी अंजुम से दूसरी शादी कर रहा है। उजरा शादी रुकवाने के लिए शहर कोतवाली पहुंची। पुलिस शादी रुकवाने के लिए पहुंची, लेकिन तब तक निकाह हो चुका था। पुलिस सलीम को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। रात होने की वहज से मंगलवार को कुछ नहीं हुआ। बुधवार सुबह ही तीनों पक्ष कोतवाली में जमा हुए और हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। उजरा अपने पति से तलाक लेने पर अड़ी थी। वहीं सलीम दोनों पत्नियों को साथ रखने की बात कह रहा था। काफी ना-नुकुर के बाद जब पुलिस का हाथ चला तो उसने पहली पत्नी को तलाक दे दिया। मामला तब बिगड़ा जब दूसरी पत्नी अंजुम ने भी पति को ठग बताते हुए उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। उसने बताया की शादी से दो दिन पहले ही सलीम उसके यहां से 25 हजार रुपये ले गया है। फिर वो भी तलाक की मांग पर अड़ गई। देर शाम तक कोतवाली में लोगों को जमावड़ा लगा था। महिला और कोतवाली पुलिस दूसरी पत्नी को भी तलाक दिला समझौता कराने में जुटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment