.

.

.

.
.

अधिकारी द्वारा वजन दिवस पर कार्य करने के दबाव को ले आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन किया

आजमगढ़ : सीडीपीओ के व्यवहार से क्षुब्ध आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर सभा कर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान परियोजना कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए सीडीपीओ पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 17 सूत्री मांगों को लेकर चलाया जा रहा धरना शासन-प्रशासन के संज्ञान में है इसके बावजूद मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब तक मांगे नहीं पूरी होगी तब तक धरना जारी रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष कंचन यादव ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर वजन दिवस मनाने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता वजन दिवस मनाने को तैयार नहीं हैं। अपनी मांगों को लेकर जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं लखनऊ में धरनारत थीं तो पुलिस ने इन पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया। इसका संगठन घोर निंदा करता है। कोषाध्यक्ष पूनम राय ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से स्थानीय ब्लाक का कार्यभार संभाले हैं तब से वह पुष्टाहार में धनउगाही कर रहे है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने की। इस अवसर पर साधना, शांति, पिंटू , कुसुम राय, संगीता ¨सह, रेखा, सितारा, वन्दना, शारदा, सुनीता, नीशू, उर्मिला, सरिता, शीला, उषा, इंदू आदि थे। वहीँ अमिलो सीडीपीओं कार्यालय सठियांव पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष रंभा सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम सभी कार्य का बहिष्कार करते हैं। इस अवसर पर प्रेम शीला, हौसिला, फूलमती, रेनू, गिरजा, सुनीता, अनीता आदि थे। लालगंज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर दो नवंबर को पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने सांसदों के आवासों व कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र प्रेषित करेंगी। यह जानकारी राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष नीलम देवी ने दी।साथ ही कोयलसा, अहरौला व अतरौलिया विकास खंडों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जुलूस निकालकर नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। वहां एसडीएम, तहसीलदार व सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नीतू पांडेय, प्रतिमा ¨सह, अर्चना आदि थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment