.

.

.

.
.

सरायमीर: ट्रांसफार्मर में लगी आग,सुनवाई नहीं, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


थानाध्यक्ष ने समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया,माने ग्रामीण
संजरपुर:आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम पवई लाडपुर में बिजली ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गया। ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस समझा बुझा कर जाम हटवाया । जानकारी के अनुसार कस्बा सरायमीर से सटे ग्राम पवई लाडपुर नन्दावं मोड़ पर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति के लिए 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें प्रतिदिन धुआं निकला करता था,इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार विधुत विभा ग के अधिकारियों की दी गई थी परन्तु उसको सही नही किया गया । शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे सुबह ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई । आग लगी देख सभी दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गए और इसकी सूचना बिजली विभाग को देने के लिए मोबाइल से फोन करने लगे परन्तु कोई भी अधिकारी वर्ग कर्मचारी ने फोन नही उठाया, उसपर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर बलिया लखनऊ मार्ग पर बल्ली रख दिया। रोड जाम की सूचना पर तत्काल सरायमीर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर रोड से बल्ली हटवा कर जाम समाप्त करवाया। ग्रामीणों ने जलते हुए ट्रांसफार्मर पर बालू फेंक कर बहुत ही मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने तक कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा । स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस तरह बिजली विभाग की लापरवाही रही तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment