.

गांधीगिरी टीम ने गुलाब भेंट कर स्वच्छता को जागरूक किया


आजमगढ़: जनपद को स्वच्छ बनाने का संकल्प संजोये गांधीगिरी की टीम शनिवार को बिलरियागंज में लोगों को गुलाब भेंटकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जिसमे युवाओं की टोली ने सभी दुकानदारो के पास जाकर लोगों को गुलाब का फूल देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस बावत ऋषभ व आशीष उपाध्याय ने कहा कि अगर हमको एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है तो हमें पहले अपनी-अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को बखूबी समझना होगा। समाज के बेहतरी के लिए समय निकालकर समाज के प्रत्येक तबके को जागरूक बनाना होगा। जब तक जमीन पर आजमगढ़ की छवि हम बदल नहीं लेते तब तक यह कार्यक्रम रूकने वाला नहीं है। कार्यक्रम के संयोजक विवेक पांडेय ने इस गांधीगिरी को जमीन पर सच करने का सपना जो संजोया है अगर जैसे जैसे इसे मूर्त रूप मिलेगा तो यह बदलाव सतह पर दिखने लगेगा। जनपद की पहचान के साथ एक नया अध्याय भी दर्ज हो जायेगा। जन जन को गुलाब भेंट करने वालों में अखण्ड दूबे, अशोक सिंह, सोनू श्रीवास्वत, डा राम अवध सिंह, संजय जायसवाल, अरविन्द गुप्ता, मोनू दूबे, अजीत गुप्ता, युनीस अहमद राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment