.

युवती पर चाक़ू से हमला करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार , दो अन्य की तलाश

मुबारकपुर : आजमगढ़ : छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को चाकू से हमला कर लहूलुहान करने वाला मुख्य आरोपी शुक्रवार की सुबह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार । घटना के तीसरे दिन हरकत में आई पुलिस सुबह सुबह ही पीड़ित के घर पहुंच गई। घटना स्थल के मुआयने के साथ ही मुख्य आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी। बुधवार की रात कस्बे के पुरानी बस्ती निवासी शकील की पुत्री अंजुम पड़ोस में ही रहने वाले अपने चाचा के घर से निकल कर अपने घर जा रही थी इसी समय मुंह  पर  कपड़ा बांध कर तीन युवक उससे छेड़खानी करने लगे। छेड़खानी का विरोध करने पर अंजुम पर ताबड़तोड़ चाक़ू  से हमला बोल उसे लहूलुहान कर दिया। किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से छुटकारा पाकर वह अपने घर पहुंच कर बेहोश हो गई। लहूलुहान हालत में परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।
संवेदनहीन पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद जाकर पिता की तहरीर पर पड़ोस के मुहल्ले पुराख्वाजा के जैनुल आबदीन के नाम मुकदमा दर्ज कराया। इसमें दो अन्य अज्ञात के खिलाफ भी छेड़खानी व हमले का मुकदमा दर्ज किया गया।
 सनसनी  बनी  इस खबर के बाद शुक्रवार को हरकत में आई पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मौके पर पहुंच कर अंजुम समेत अन्य का बयान दर्ज किया। सीओ सदर अकमल खान ने बताया कि मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही बाकी के दोनों अरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। दोनों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment