.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने दी ईदुज़्ज़ुहा की हार्दिक बधाई

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त के. रविन्द्र नायक, ज़िलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी व बीके गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगों का ईदुज़्ज़ुहा (बकरीद) पर्व की हार्दिक बधाई दी हैं। मण्डलायुक्त श्री नायक ने मण्डलवासियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए आपसी भाईचारा बनाये रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाये जाने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर किसी भी नई परम्परा को कायम करने की इजाज़त नहीं हैं, इसलिए एक दूसरे की भावनाओं का आदर करें तथा परम्परागत ढंग से सद्भावना, सर्वधर्म सद्भाव को बनाये रखते हुए उत्साह व उमंग के साथ मनायें। श्री नायक ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखते हुए संवेदनशील स्थानों और अवांछित तत्वों पर पूरी तरह से सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने लागों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने की अपेक्षा की है। ज़िलाधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पर्व हमें राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को मजबूत करने कर सन्देश देते हैं। उन्होने ईदुज़्जु़हा पर्व को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार के नाम पर किसी को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित नहीं करने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि गंगा-जमुनी तहज़ीब इस जनपद की परम्परा रही है और इस परम्परा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इन्जमान किये गये है। उन्होने पुलिस एवं प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment