.

.

.

.
.

दिव्यागं युवक का पोखरे में मिला शव, माँ ने बहू, पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

तहबरपुर: आजमगढ़ :  थाना क्षेत्र के जिगना करमनपुर गांव में एक 35 वर्षीय   युवक का शव गांव के ही पोखरे में गुरूवार की दोपहर में मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार जिगना करमनपुर गांव निवासी मृतक विजेन्द्र पुत्र स्व.मुरखुर यादव कल शाम बुधावार से अचानक लापता हो गया। परिजन के अनुसार जब देर रात तक जब विजेन्द्र घर नही आया तो आस पास के लोगो से पूछना शुरू कर दिया और रिश्तेदारों  से भी सम्पर्क किया लेकिन कही पता नही चल सका। मृतका की मां ने अपनी बहू पर हत्या की अशंका जाताया। तभी गांव के लोगो ने आनन फानन में गांव में निरीक्षण करना शुरू कर दिया और गांव के पास स्थित पोखरे से पूर्व लाल रंग का कपड़ा और एक जोड़ी चप्पल मिला। ग्रामीणों को शंका हुयी कि कही पोखरी में तो वह नहीं है  तो गांवं के लोग पोखरे में घुस कर शव को खोजने लगे। गांव के लोगो ने पोखरे से विजेन्द्र का शव बरामद कर लिया और शव को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वही मृतका की मां श्याम दुलारी पत्नी मुरखुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी बहू और उसके बेटे को आरोपी बताया है। विजेन्द्र के शरीर पर तेजाब फेंका गया था। इससे पूर्व विजेन्द्र का बड़ा भाई लवटू की 10 वर्ष पूर्व हत्या हुई थी। तभी  से दोनो में जमीनी विवाद चल रहा है। इस सबंध में तहबरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि विजेन्द्र की मां की तहरीर के आधार पर बहू आशा पत्नी लवटू, राजेश पुत्र लवटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ मामले की हर बिन्दु पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतक दिव्यांग था उसकी शादी नही हुई थी। फिलहाल देर शाम को पुलिस ने बहू आशा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment