आजमगढ़: अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर एवं प्रशिक्षक अजेन्द्र राय को रांची (झारखण्ड) में 5 से 8 सितम्बर 2017 तक आयोजित ईस्ट जोन इण्टर स्टेट बैडमिण्टन चैम्पियनशिप हेतु उत्तर प्रदेश टीम का प्रशिक्षक नामित किया गया है। प्रदेशीय टीम में श्री राय अलावा बी0बी0डी0 यूपी बैडमिण्टन एकेडमी के प्रशिक्षक विनय भुकाटी को सह प्रशिक्षक व उप्र बैडमिण्ट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुशील गुप्ता मैनेजर बनाया गया हैं। प्रदेशीय टीम कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों यथा अंसुल यादव, अभ्यांश सिंह, अमोलिका सिंह, श्रुती मिश्रा, समृद्धि सिंह, तपस्वनी राय, सामन्त के साथ राष्ट्रीय खिलाडी ब्रिजेश यादव, तुषार शर्मा, हर्ष, आकाश यादव, सिद्धान्त सलार, अनिरूद्ध, अंकित कुमार, राधिका रस्तोगी, सिमरन चौधरी व ऋचा यादव आदि शामिल है। कुल 20सदस्यी टीम 5 से 8 सितम्बर तक चलने वाले ईस्ट जोन इण्टर स्टेट बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में प्रदेशीय टीम का प्रतिनिधित्व कर अपनी श्रेष्ठता साबित करेगा। इन चैम्पियनशिप में उप्र के अलावा उत्तरांचल, वेस्ट बंगाल, उडीस, बिहार सहित मेजबान झारखण्ड की टीम हिस्सा ले रहे है। ज्ञातव्य है कि श्री राय ने वर्ष 1994 से ही प्रदेश के कई प्रमुख केन्द्र में गोरखपुर, बलिया, केडी सिह बाबू स्टेडियम लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ सहित आजमगढ़ में अपनी लगन एवं मेहनत कार्य करते हुये कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश को दिए है। अब भी श्री राय के मार्गदर्शन में आजमगढ़ के खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्र उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे है। श्री राय को इस महत्वपूर्ण दिए जाने पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक योगेन्द्र कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर अरविन्द सिंह, सुशील चौबे सहित जिला बैडमिण्टन संघ के अध्यक्ष डा0 डीपी राय, सचिव पीयूष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रमाकान्त वर्मा, सुमित राय, अजय अग्रवाल, नीरज, मनीष अग्रवाल, विपिन राय, राजेन्द्र प्रसाद, अजय प्रजापति, परमहंस सिंह, माया, राय, अबुलैस अहमद, क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह आदि लोगों ने बधाई देते हुये टीम की सफलता के लिए कामना किया।
Blogger Comment
Facebook Comment