.

.

.

.
.

Accidental Deaths::डूबने से किसान की मौत::सर्पदंश से अधेड़ की मौत,


नदी में डूबने से किसान की मौत,मचा कोहराम

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के चिरउटीपुर गांव के पास स्थित बेसो नदी में डूबने से एक 58 वर्षीय किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार चिरउटीपुर गांव निवासी मृतक एकादशी पुत्र समारू शुक्रवार की सुबह खेत में पानी के लिए गांव के पास स्थित बेसो नदी से मोटर ंपप के सहारे वह खेत में पानी पहुंचा रहा था कि नदी के पास पैर रखा ही था कि पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया जिससें उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने देखा तो नदी में कूद कर शव को निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के पास दो पुत्र एक पुत्री है पत्नी बासमती रो रो कर अचेत हो जा रही है।

सर्पदंश से अधेड़ की मौत,मचा कोहराम
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जमीन पडरी गांव में गुरूवार की देर रात को एक 55 वर्षीय अधेड़ की सर्पदशं से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पडरी गावं निवासी मृतक फूलचन्द्र मौर्य पुत्र बंसता गुरूवार की रात को सोया था कि तभी  सांप ने डस लिया जिससें वह अचेत हो गया। परिजन आनन फानन में उसे उपचार के स्थानीय अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment