सठियावं:आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में रविवार की रात को एक 28 वर्षीय युवक करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार तुलसीपुर गांव निवासी मृत अमित सिंह पुत्र रद्युनाथ सिंह रविवार की रात में अपने खेत में लगे नलकूप को चालू करने के लिए गया और जैसे ही चालू किया कि करेंंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक चंडेश्वर इंटर कालेज में चर्तुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत्त था। मृतक के पास एक पुत्री है। चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर था उसकी दो बहने भी है।
Blogger Comment
Facebook Comment