.

.

.

.
.

सगड़ी: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के भरौली ग्राम पंचायत में सरकारी जमीनों पर गांव के ही कुछ दबंगो ने मकान, नाद, खूंटा, दीवाल आदि बनाकर अतिक्रमण कर रखा है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव के कालीचौरा पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अतिक्रमण नही हटाने पर सड़क पर उतरने एव तहसील का घेराव करने की चेतावनी दी। जबकि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी,तहसील समधन दिवस आदि पर दर्जनों बार अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाते हुए शिकायत की पर अतिक्रमण नही हटाया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही गांव में गाटा संख्या 428,429,701,705,716,719,743 ख,744 क,740 आदि गाटे जो कि खलिहान,घूर गढ्ढा, सौरहन, होलिका दहन, पोखरी, चकमार्ग, चकनाली,बंजर एव नवीन परती के नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार से भी  मांगा गया पर जबाब नही मिला।  जिलाधिकारी ,उपजिलाधिकारी, तहसील दिवस आदि के तहत ग्रामीणों ने शिकायत किया पर अबतक महीनों बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन ने कार्यवाही नही की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि कुल रकबा लगभग 02 बीघा पर भू माफियाओ ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जबकि योगी सरकार ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किये भू माफियाओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही के आदेश दिए है पर आदेशो का पालन नही होने से भू माफियाओ के हौसले बुलंद है। इस मामले में तहसीलदार पीके राय ने कहा कि जिन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है उसे चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है और जिनपर मुकदमे है उसे तेजी से निबटाये जा रहे है। इस दौरान धरमु यादव,विक्रम यादव,रामशकल यादव,राम प्रकाश यादव,मुंशी चौहान, भानमती देवी, दुलारी देवी, सन्तरी देवी, मनीता देवी, मेवाती देवी, यशोदा आदि लोग शामिल रहे ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment