.

.

.

.
.

मांगो को लेकर ग्रामरोजगार सेवको ने ब्लाक के मुख्य गेट पर जड़ा ताला

आजमगढ़: ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाने तथा 9 सूत्रीय मांगो की पूर्ति के लिए जनपद के विभिन्न ब्लाकों पर प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा।  विकास खंड लालगंज के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया। रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों के संबंध में खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव,प्रीति सिंह,संजू देवी,पूर्णिमा राय,रविंद्र कुमार,अश्वनी कुमार, संतोष कुमार सहित बहुत सेत रोजगार सेवक उपस्थित रहे। सगडी प्रतिनिधि के अनुसार: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ पर विभिन्न मांगो को लेकर ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लाक के मुख्य गेट में ताला जड़ कर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की और मांगो से समर्थित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कुछ कर्मचारी अंदर रहे तो कुछ गेट बंद होने के कारण अंदर नही जा सके। जिससे कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। डेढ़ घण्टे चले प्रर्दशन के दौरान ग्रामरोजगार सेवको ने जमकर नारेबाजी की और ब्लाक के लिपिक धर्मेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांगो में विनियमित करण,एक ग्रामपंचायत से दूसरे ग्रामपंचायत में स्थानांतरण, जो कार्य रोजगार सेवकों के है उसे कार्य करने दिया जाय,ग्रामरोजगार सेवको को नियंत्रण मुक्त किया जाय,राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाय,बकाया मानदेय का भुगतान किया जाय और मानदेय बढ़ाया जाय,एवं मनरेगा के तहत किये जा रहे अन्य कार्य भी लिए जाय। धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष शिवआसरे यादव ने कहा संगठित हो कर लड़ाई लड़े और संगठन को मजबूत बनाये। एव 05 सितम्बर को कुँअर सिंह उद्यान से जागरूकता रैली निकलते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे।इस दौरान रामबेलाश प्रजापति,नन्हें राम,वीरबहादुर,कमल कुमार गोंड,अजय यादव,अवधेश यादव,रामसोच,मधुबाला,किरन, इंदु,नीलम,बिंदु,राजू यादव,रामबेलास सिंह पटेल,आदि रहे। शाहगढ़ में  पंचायती राज वि•ााग द्वारा प्रस्तावित भर्ती पंचायत सहायक पद पर रोक लगाने और 2016 से अब तक के मानदेय का भुगतान सहित नौ सुत्री मांगों को लेकर ग्राम सेवक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश की ब्लाक इकाई ने गुरूवार को प्रात: 10:00 बजे ब्लाक कार्यालय के मुख्य द्वारा तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जो 12:00 बजे तक चला। इस दौरान काफी गहमा गहमी रही। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। । इस दौरान समित के अध्यक्ष ने खण्ड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबांधितत एक ज्ञापन भी सौंपा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से समिति के ब्लाक अध्यक्ष प्रीतम कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुनील, महामंत्री पूजा दूबे, कमलेश यादव, मोहन लाल, रीना, प्रदीप गुप्ता, विरेन्द्र चैहान, मनीष सिंह, सुमन चैरसिया, मुहम्मल कलीम, सुधा शर्मा, रामविनय, श्रीकांत यादव, सुरेश, रामकिशुन, किरन, प्रकाश, उमा, शशिकला, विनोद आदि लोग शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment