आजमगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य करने के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि यह शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश है। उपस्थिति की पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग की। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदेश मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में ही बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा व अन्य संस्थाओं में यह व्यवस्था लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षकों को बदनाम करने की कोशिश की है। प्रदेश मंत्री ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने कला, व्यायाम, संगीत, भाषा, कंप्यूटर, व्यवसायिक शिक्षकों के संबंध में चयन वेतन मान, प्रोन्नत वेतन मान के सम्बंध में गलज आदेश जारी कर शिक्षकों को प्रताणित किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment