रौनापार/आजमगढ़: गन्ना किसानों का आठ माह से गन्ना का भुगतान न होने से परेशान किसानों ने गुरूवार को खरैलिया ढ़ाला पर महुला-गढ़वल सड़क को जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसओ रौनापार राकेश कुमार सिंह ने किसानों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। विसेन का पूरा निवासी किसान बीरेंद्र सिंह ने बताया कि सगड़ी तहसील क्षेत्र के लगभग बारह हजार किसानों ने अपना गन्ना घोसी चीनी मिल को दिया था लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी अब तक गन्ने का भुगतान नहीं हुआ। कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है कि किसानो के गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर चीनी मीलों को करना है अगर चीनी मिल 15 दिन के अंदर नहीं भुगतान करते हैं तो चीनी मिलों को 15 परसेंट ब्याज के सहित भुगतान करना होगा।अब आरोप है कि जब भी किसान चीनी मिल पर जाते हैं वहां केवल आश्वासन ही मिलता है अश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिलता। किसान रामसेवक सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के दिन ही कहा था कि किसानों के गन्ना का भुगतान 15 दिन के अंदर हो जाएगा लेकिन सरकार बने चार माह हो जाने के बाद भी अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ। नाराज किसानो ने बताया की सगड़ी क्षेत्र के हरैया ब्लाक के लगभग एक हजार से ऊपर किसानों का मुख्य खेती गन्ना ही है। गन्ने से ही किसानों का पूरा घर का खर्च चलता है। इस दौरान मिठाई बिजई राय,राम प्रसाद यादव,अरुण कुमार पांडेय,विनोद राय,प्रधान राम प्यारे,फूल बदन यादव,राम सिंगार यादव, रामप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment