.

.

.

.
.

सरायमीर: एसडीएम व सीओ ने की अपील, मिलजुल कर मनाये पर्व

संजरपुर/सरायमीर: आजमगढ़ : सरकार की मंशा के अनुरूप ही होंगे सारे कार्य किसी भी कीमत पर मानक पूरे किए बिना नहीं खोले जाएंगे बूचड़खाने, साथ ही ईदुलजुहा के त्यौहार में किसी भी प्रकार की दिक़्कत भी नहीं आने पायेगी। उक्त बातें उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने कही। वे सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में आहूत शान्ति समिति बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि आगामी शनिवार को ईद. ऊल. अजहा का त्यौहार परम्परागत रूप से आप लोग मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ मनायें।  यदि किसी प्रकार की परेशानी आये तो पुलिस व तहसील प्रशासन को तत्कल अवगत करायें। गरुवार को मनाया जाने वाला गणपति का त्योहार भी आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाए । आयोजकों से कहा कि मटकी फोड़ कार्यक्रम को कराते समय इस बात का ध्यान रखें कि मटकी बहुत ऊँचाई पर न रखें कि फोड़ते समय लोग गिरकर घायल हो जायें। इसपर आयोजक समिति द्वारा आश्वस्त किया गया कि निश्चिन्त रहें 25 फिट से अधिक नहीं रखा जाएगया। क्षेत्राधिकारी फूलपुर सन्तोष कुमार सिंह ने कहा की कुबार्नी का पर्व पारम्परिक तरीके से बनाया जाय यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो हमको अवगत करायें एक बात का ध्यान रखें कि किसी प्रकार से प्रतिबंधित जानवरों की कुबार्नी देने का प्रयास न करें अन्यथा सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि पुलिस दोनों अवसरों पर ही पूरी सतर्कता के साथ नगर का चक्रमण करती रहेगी आप लोग कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास कदापि नहीं करना यदि कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराएं। इस अवसर पर ओबैदुर्रहमान,रामप्रकाश यादव,हाफिज वसीम अहमद,लईक अहमद,अखिलेश जयसवाल,पंकज सिंह,अरविन्द कुमार,बेलाल अहमद,वसीम अहमद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment