फूलपुर/देवगांव: ग्रामीण इलाको में रक्षाबंधन का पर्व परम्परा और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनो ने अपने भाइयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बंधा और भाइयों ने बहनो की रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही यथाशक्ति बहनों को उपहार प्रदान कर त्योहार की प्रासंगिकता को उजागर किया। प्रदेश सर द्वारा रक्षाबंधन पर सरकारी बसो को महिलाओं के लिए मुफ्त कर देने का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला। लगभग सभी सरकारी बस अपने भाइयो को राखी बांधने जाने वाली बहनो की भीड़ से भरी मिली। खुरासो, जगदीशपुर, अम्बारी, लाहीडीह, मुन्डियार, माहुल आदि स्थानो पर राखी का पर्व परम्परा ढंग से मनाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment